Sunday 7 May 2017

अन्नानास मे पाये जाने वाले रसायनिक तत्व

अनन्नास अन्नानास मे पाये जाने वाले रसायनिक तत्व एवं एन्टी ऑक्सीडेट शरीर के रक्त स्तर के साथ–साथ मानसिक स्तर को भी दुरस्त रखता है। जो व्यक्ति अन्नानास का प्रतिदिन सेवन करते हैं, वह व्यक्ति जानते हैं कि अन्नानास उन्हें दिन भर क्रिएटिव व ऊर्जावान रखता है। अन्नानास में पाये जाने वाले विटामिन ए, बी, सी व मैग्नेशियम, पोटेशियम व क्तिशाली एन्टीऑक्सीडेट फीरेडिकल्स को नष्ट करने के लिए उनके साथ लड़ते हैं व बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करते हैं।

Saturday 6 May 2017

शीघ्रपतन

शीघ्रपतन: यदि आप बिस्तर पर अधिक समय बिताना चाहते हैं, तो यह आपका सौदा है। शीघ्रपतन कई कारणों के लिए होता है, लेकिन अधिकतर अत्यधिक संवेदनशील लिंग के कारण होता है। तेल आपकी नसों को आराम करने में मदद करता है जो आपको जल्दी बोलने के लिए रोकता है और इसलिए आपको संभोग के दौरान अधिक समय देता है।

पुरुष नपुंसकता: नपुंसकता साल के लिए पुरुषों की चिंता का केंद्र रहा है। ठीक है, कुछ कारणों से नपुंसकता हो सकती है, लेकिन ऐसी समस्याओं में vipust तेल बहुत प्रभावी पाया जाता है। यह आपके प्रजनन अंग को पुनर्जन्मित करता है, सब कुछ से लड़ता है जो नपुंसकता की ओर जाता है और थका हुआ मांसपेशियों को फिर से सक्रिय करता है

Saturday 29 November 2014

Health information: स्वप्न दोष

Health information: स्वप्न दोष: स्वप्न दोष  मुझे कई सवालों भरे मेल आए जिसमें से 60 फीसदी सवालों में स्वप्न दोष बंद करने की जानकारी मांगी गई थी या फिर उसका कोई इलाज पूछा...

पालक खाऩे के लाभ (spinach)

पालक खाऩे के लाभ (spinach)

हरी सब्जियों की जब भी बात आती है तो सबसे पहले पालक का नाम आता है।

1.पालक में कैल्शियम बहुत अधिक रहता है।

2.यह बढ़ते बच्चों, बूढ़े व्यक्तियों और गर्भवती स्त्रियों के लिए बहुत फायदेमंद है।

3.पालक खाने से माताओं के स्तनों में अधिक दूध बनता है।

4.पालक त्वचा और शरीर के लिए भी बहत अच्छा होता है।

5.जो लोग बाल गिरने से परेशान हैं उन्हें रोज पालक खाना चाहिए। 

6.पालक त्वचा को रूखे होने से बचाता है।

7.पालक आखों में चमक उत्पन्न करता है।

8.पालक के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे से झाइयां दूर हो जाती है।

9. पालक खाइये अच्छी सेहत बनाइये है।
Sex ke dauran wo itana chup kyon rahati hai
Sex के दौरान वो इतना चुप क्यूँ
रहती है ? सवाल: दीदी जी , जब मैं अपनी
गर्ल फ्रेंड के साथ ओरल Sex करता
हूँ , या जब हम Sex करते
हैं , तो वो कोई आवाज़ ही नहीं निकालती , तब भी नहीं जब
उसे ओर्गास्म होते हैं। इसका क्या मतलब है ? उसके शरीर के हिलने- डुलने से तो ऐसा..
originally shared:.

झुर्रिया भगाओ ऑलिव ऑयल अपना ओ (Zaitun Oil)

झुर्रिया भगाओ ऑलिव ऑयल अपना ओ (Zaitun Oil)

1.हफ्ते में तीन बार नींबू में रस मेंऑलिवऑयलमिला कर चेहरे की मालिश करें
2.बालो  सिल्‍की हो जाएंगे उलझे बालों की समस्‍या भी सुलझेगी। अगर आपको डैंड्रफ की समस्‍या है तो वही भी कम हो जाएगी।

3
.ऑलिव ऑयल और नींबू मिलाकर कुहनी पर अच्‍छी तरह रगड़ें। इससे कुहनी का रुखापन दूर होगा। 

http://jkhealthworld.com/hindi/बालों-की-रूसी-के-लिए
आपकी कुहनी हाथ की रंगल से मेल खाती हुई हो जाएगी। 4.रुखे फटे  होठों पर ऑलिव ऑयल कि हल्‍की मालिश करें इससे आपके होंठ कोमल हो जाएगें।


5.नाखून बने मजबूत करीब आधे घंटे के लिए ऑलिव ऑयल में नाखूनों को डुबोकर रखें। इससे नाखून और क्‍यूटिकल्‍स नरम और लचीले हो जाएगें। 
फैटे पैर आप चाहें तो पैरों को साफ करके उसपर ऑलिव ऑयल लगाएं और सूती मोजे पहन कर सो जाएं। इससे आपके पैर नरम और निखरी रंगत के हो जाएगें।

सर्दियों में गाजर खाने के लाभ



सर्दियों में गाजर खाने के लाभ

1.गाजर खाने से त्‍वचा चमकदार हो जाती है।

2.गाजर के पत्तों पर दोनों ओर घी लगाकर उन्हें गर्म करें। फिर उनका रस निकालकर 2-3 बूँदें गाम एवं नाक में डालें। इससे आधासीसी का दर्द मिटता है।


 3.आंखों में किसी भी तरह का रोग होने पर कच्ची गाजर या उसके रस का रोजाना सेवन लाभप्रद है। यह प्रयोग चश्मे का नंबर घटा सकता है।


  1. http://jkhealthworld.com/hindi/गाजर


4.गाजर का रस पीने से पेशाब खुलकर आता है, रक्तशर्करा भी कम होती है।


5.जल जाने पर भी प्रभावित अंग पर बार-बार गाजर का रस लगाने से लाभ होता है। सिर्फ यही नहीं गाजर को कद्दूकस करके नमक मिलाकर खाने से खाज-खुजली में फायदा होता है।


6.गाजर के रस में नमक, घनिया पत्ती, जीरा, काली मिर्च, नीबू का रस डालकर पीने से पाचन संबंघी गड़बड़ी दूर होती है।


7.अगर आप हफ्ते में छह गाजर खाते हैं तो आपको दिल का रोग नहीं होगा। ह्दय की कमजोरी अथवा घड़कनें बढ़ जाने पर गाजर को भूनकर खाने पर लाभ होता है।